दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में हालात अब धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं औऱ स्थानीय प्रशासन लोगों को राहत देने की कोशिशों में जुटा है. इसी कड़ी में आज से घाटी में बच्चों के स्कूल खोले जाएंगे.
जम्मू-कश्मीर में 14 दिन बाद आज करीब 200 स्कूल खुलेंगे. स्कूलों के अलावा अभी प्रशासन ने इंटरनेट समेत कई मोबाइल सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया है.
जानकारी के मुताबिक प्रशासन का कहना है कि वो धीरे धीरे कश्मीर में मोबाइल औऱ इंटरनेट सेवाएं बहाल करेगा. उधर कश्मीर में शांति से पाकिस्तान बौखला गया है. अब पाकिस्तानी फौज आतंकियों की घुसपैठ के फिराक में हैं. पाकिस्तान लगातार एलओसी में सीजफायर तोड़ने में जुटा है.