छात्रों को नमक-रोटी बांटने का खुलासा करने वाले पत्रकार पर एफआईआर


छात्रों को नमक-रोटी बांटने का खुलासा करने वाले पत्रकार पर एफआईआरअधिकारी को निलीवत कर दिया था यात्रा समेत डरलागी के खिलाफासाजिशपूर्वक मिर्जापुर।। यूपी के मिर्जापुर जिले के सियूर प्राथमिक विद्यालय में मिड- डे मील बांटने के नाम पर नमक- रोटी देने के मामले में प्रशासन ने दोषियों पर कार्रवाई के बजाय इस घटना का खुलासा करने वाले पत्रकार पर ही एफआईआर दर्ज कराया गया है। इससे पहले डीएम ने भी विद्यालय का दौरा करके माना था कि विद्यालय में बच्चों को रोटी-नमक दिया गया था। उन्होंने दोषी टीचर और एक अधिकारी को निलंबित कर दिया था। उधर, खंड शिक्षा अधिकारी ने घटना का खुलासा करने वाले स्थानीय पत्रकार समेत 3 लोगों के खिलाफ साजिशपूर्वक विडियो बनाने और अन्य धाराओं में शनिवार देर रात मुकदमा दर्ज कराया इससे पहले सियूर विद्यालय में पिछले दिनों करीब 100 बच्चों को मिड-डे मील के नाम पर नमक और स्थानीय खिलाफासाजिशपूर्वक प्रियंका निरंजन का कहना है कि रोटी बांटा गया था। बच्चों को नमक और रोटी बांटे जाने का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। इसके बाद राज्य सरकार की जमकर किरकिरी हुई थी। डीएम अनुराग पटेल ने एबीएसए बृजेश सिंह को निलंबित कर दिया था और बीएसए को टांसफर करने की शासन से सिफारिश करने के साथ ही उन्हें कार्यमुक्त भी कर दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाल, स्थानीय पत्रकार पवन जायसवाल और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। उधर, इस मामले में बीएसए प्रियंका निरंजन का कहना है कि एफआईआर की कार्रवाई फोन के विवरण के आधार पर की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने जानबूझकर सब्जी नहीं मंगवाया और अपने एक परिचित को बुलाकर विडियो बनवा लिया।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image