हर थानों पर हुआ दंगा नियंत्रण का रिहर्सल
आजमगढ़। चर्चित अयोध्या विवाद के निपटने की जैसे-जैसे घड़ी नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे पुलिस और प्रशासन एलर्ट हो गया है। पुलिस के समक्ष शांति व्यवस्था कायम रखने और राजनीतिक उठापटक की वजह से शांति व्यवस्था कायम रखने की चुनौती है। पर्व पर किसी भी प्रकार की खलल पैदा न हो इसे ध्यान में रखते हुए रविवार को सभी थानों पर दंगा नियंत्रण रिहर्सल कराया गया। शस्त्रों के साफ-सफाई करवाई गई।
रिहर्सल के दौरान पुलिसवालों को सख्त निर्देश दिया गया था कि सभी लोग अपने पास मौजूद दंगा नियंत्रण के सामानों को अच्छी तरह से जांच परख लें। कौन-कौन से अस्त्र-शस्त्र चलने में निपुण है, कौन-कौन से हथियार बेकार पड़े हैं। ऐसे असलहों की तत्काल मरम्मत करवा ली जाए। थानों पर पर्याप्त मात्रा में बॉडी प्रोटेक्टर, बुलेट प्रूफ जैकेट, आंसू गैस के गोले, रबड़ की गोलियां, फव्वारा मारने वाले यंत्र आदि की गुणवत्ता और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि सभी थानों पर दंगा नियंत्रण का रिहर्सल और अस्त्र-शस्त्रों की साफ-सफाई कराई गई। सभी से शांति की अपील की गई है।
रिहर्सल के दौरान पुलिसवालों को सख्त निर्देश दिया गया था कि सभी लोग अपने पास मौजूद दंगा नियंत्रण के सामानों को अच्छी तरह से जांच परख लें। कौन-कौन से अस्त्र-शस्त्र चलने में निपुण है, कौन-कौन से हथियार बेकार पड़े हैं। ऐसे असलहों की तत्काल मरम्मत करवा ली जाए। थानों पर पर्याप्त मात्रा में बॉडी प्रोटेक्टर, बुलेट प्रूफ जैकेट, आंसू गैस के गोले, रबड़ की गोलियां, फव्वारा मारने वाले यंत्र आदि की गुणवत्ता और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि सभी थानों पर दंगा नियंत्रण का रिहर्सल और अस्त्र-शस्त्रों की साफ-सफाई कराई गई। सभी से शांति की अपील की गई है।