मथुरा में सनसनीखेज वारदात, हमलावरों ने दो युवकों पर बरसाईं गोलियां, हालत गंभीर
मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र में सोमवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कुछ हमलावरों ने दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियां लगने से घायल दोनों युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना राधापुरम स्थित फैंचरी नाले के पास की है। हमलावरों ने नीरज गौतम निवासी पूजा एन्क्लेव और धीरू जाट निवासी वृंदावन पर गोलियां बरसाईं। नीरज के एक सीने, पेट और माथे पर गोली लगी है, जबकि दो गोली धीरू को लगी हैं।
नीरज गौतम की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल नयति अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, वहीं धीरू को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची थाना हाईवे पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई।
गैंगवार की आशंका
एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हमले का आरोप मानवेंद्र निवासी खामनी, वीरू निवासी मथुरा शहर, बोलर निवासी नगला गीता और राहुल पर लगा है। पैसे के लेनदेन को लेकर नीरज और धीरू पर हमला किया गया है।
पुलिस को मौके से करीब सात कारतूस भी मिले हैं। हमलावरों की गिरफ्तारी को पुलिस की तीन टीमें जुटी हुई हैं। नीरज और धीरू के साथ वीरू भी अपहरण व जानलेवा हमले में जेल जा चुका है। इससे गैंगवार की भी आशंका जताई जा रही है।
पुलिस को मौके से करीब सात कारतूस भी मिले हैं। हमलावरों की गिरफ्तारी को पुलिस की तीन टीमें जुटी हुई हैं। नीरज और धीरू के साथ वीरू भी अपहरण व जानलेवा हमले में जेल जा चुका है। इससे गैंगवार की भी आशंका जताई जा रही है।