संदिग्ध अवस्था में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
लखनऊ। राजधानी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां 18 वर्षीय युवक की लाश पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में लटकती मिली। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार यह मामला कोतवाली क्षेत्र के जायस मोहनगंज मार्ग का है। जहां 18 वर्षीय दीपक चौरसिया पुत्र राजेन्द्र चौरसिया का शव जामुन के पेड़ पर रस्सी से संदिग्ध अवस्था में लटकती मिली। इससे नाराज परिजन व ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव किया बाद में कोतवाली के सामने सुल्तानपुर-रायबरेली नेशनल हाइवे जाम कर दिया।