बनारस का ये घाट रहता है सदाबहार, युवा हर मौसम का यहां लेते हैं आनंद
बनारस को धर्मनगरी कहा जाता है। यह एक पौराणिक शहर है। जिसे सबसे पुराने नगरों में कहा जाता है। इस शहर के लिए हर वर्ग के लोगों में एक खास तरह की आस्था रहती है। बच्चों से लेकर युवा, बुजुर्गों के लिए कुछ न कुछ है। मंदिर, गंगा नदी, घाट, महल, संस्कृति और खान-पान इसका आप आनंद ले सकते हैं। लेकिन बनारस का अस्सी घाट सबसे ज्यादा युवाओं में मशहूर हैं।
गर्मी, बारिश, सर्दी कोई भी मौसम हो यहां अक्सर युवाओं का जमावड़ा लग रहता है। युवा यहां पर बोटिंग का आनंद लेते हैं। साथ ही घाट की सीढ़ियों पर युवा अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आते हैं। पिछले दिनों से पड़ रही सर्दी में भी युवा यहां मौज-मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
दोपहर के समय में लोग बोट पर बैठ कर गंगा के उस पार जाते हैं और वहां ठंडी रेत पर घूमते हैं। साथ ही अस्सी घाट पर रात को गंगा आरती होती है जहां बड़ी संख्या में लोग आरती देखने आते हैं। लेकिन आपको बता दें कि दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती सबसे बड़ी होती है जहां पर हजारों की तादाद में लोग आरती देखने आते हैं।