चार बोतल बंटी बबली शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
गोपालगंज रिपोर्टर अमित कुमार पाण्डेय
बिहार गोपालगंज स्थानीय पुलिस लाला छापर बाजार के पास से जांच के दौरान चार बोतल बंटी बबली शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया भोरे थाना क्षेत्र के लामिचौर पश्चिम टोला निवासी सुरेंद्र यादव का पुत्र लाल बाबू यादव बताया जाता है गिरफ्तार युवक को सोमवार को पुलिस ने जेल भेज दिया