देहरादून स्मार्ट सिटीः दून की सड़कों का होगा कायाकल्प, सफर होगा सुहावना

देहरादून स्मार्ट सिटीः दून की सड़कों का होगा कायाकल्प, सफर होगा सुहावना




खास बातें



  • एक बार स्मार्ट रोड बनने के बाद कभी भी खोदने की नहीं पड़ेगी जरूरत

  • शहर की सड़कों पर दौड़ेगी 100 इलेक्ट्रिक बसें

  • पर्यावरण अनुकूल होगा देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट



 

केंद्र की मंजूरी के बाद देहरादून स्मार्ट सिटी का दायरा बढ़ गया है। इसमें देहरादून शहर की सभी प्रमुख सड़कों के साथ ही मसूरी माल रोड का भी कायाकल्प होगा। वहीं, 100 इलेक्ट्रिक बसें चलने से आम लोगों का सफर सुहावना होगा। अभी तक स्मार्ट सिटी में दून शहर के कुछ इलाके ही शामिल थे। इस परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक की ओर से 80 प्रतिशत वित्तीय सहायता दी जाएगी।
 

देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में स्मार्ट रोड और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर ही काम किया जाएगा। शहर की सभी प्रमुख सड़कों को इस परियोजना में शामिल गया है। जिसमें स्ट्रीट लाइट के साथ जलापूर्ति, ड्रेनेज, सीवरेज और मल्टी यूटिलिटी डक्ट का निर्माण किया जाएगा। खास बात ये है कि स्मार्ट रोड एक बार बन जाने के बाद पेयजल लाइन, ड्रेनेज, सीवरेज व अन्य कार्यों के लिए सड़क को बार-बार खोदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे भी शहर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

आमतौर पर बार-बार सड़कों की खुदाई से गड्ढों से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ डॉ.आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रोजेक्ट पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल होगा। प्रोजेक्ट में 1338 करोड़ की लागत से 11 सड़कों को स्मार्ट रोड बनाया जाएगा। जबकि 123 करोड़ से शहर में 100 स्मार्ट बसें संचालित की जाएगी। 



ये 11 सड़कें बनेंगी स्मार्ट

- किशन नगर चौक से प्रेमनगर
- शिमला बाईपास से प्रेमनगर
- आईएसबीटी से हरिद्वार रोड
- आराघर से रिस्पना
- रिंग रोड जोगीवाला चौक से लाडपुर तक
- रायपुर रोड सर्वे चौक से लाडपुर तक
- सहस्त्रधारा रोड किरसाली चौक से साईं मंदिर तक
- मसूरी डाइवर्जन से कुठालगेट तक
- राजपुर रोड दिलाराम चौक से राजपुर तक
- सहारनपुर चौक से आईएसबीटी तक
- मसूरी माल रोड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड की जनता की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। केंद्र से स्वीकृत तीनों परियोजनाएं प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। प्रधानमंत्री हमेशा उत्तराखंड की चिंता करते हैं। राज्य सरकार उनके विजन के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए तत्पर है। पहले ही ऑल वेदर रोड और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। 
त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री

Popular posts
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
आर.एस.ग्लोबल के विद्यार्थियों ने दिखलाया अपने "चित्रकला का हुनर" दिया जनमानस को सुंदर संदेश
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image