देहरादूनः एसएसपी ने दी ड्यूटी पर खर्राटों की सजा, तीन दिन 10-10 किमी दौडे़ेंगे पुलिसकर्मी

देहरादूनः एसएसपी ने  दी ड्यूटी पर खर्राटों की सजा, तीन दिन 10-10 किमी दौडे़ेंगे पुलिसकर्मी




खास बातें



  • पीठासीन अधिकारियों की सुरक्षा में लगे सात पुलिसकर्मी सोफे पर सोते मिले

  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी की चेकिंग में लापरवाही उजागर

  • हरिद्वार के तीन पुलिसकर्मियाें को वीआईपी ड्यूटी से किया गया वापस

  • सतर्कता से ड्यूटी करने पर लालढांग चौकी प्रभारी को एक हजार रुपये का नगद पुरस्कार



 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी की आकस्मिक चेकिंग में पीठासीन अधिकारियों की सुरक्षा में लगे सात पुलिसकर्मी सोते पाए गए। एसएसपी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए जिले के चार पुलिसकर्मियाें को तीन दिन तक पुलिस लाइन में 10-10 किलोमीटर की दौड़ लगाने के आदेश दिए हैं। हरिद्वार से वीआईपी ड्यूटी पर आए तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल रिलीव करने के आदेश दिए। 
 

एसएसपी अरुण मोहन जोशी बुधवार देर रात सीधे प्रेमनगर स्थित होटल रीजेंटा पहुंचे, जहां पर देश के कई राज्यों से आए पीठासीन अधिकारी ठहरे हुए थे। ड्यूटी पर तैनात सात पुलिसकर्मी सोफे पर खर्राटे भरते पाए गए। उनके हथियार भी पास में रखे हुए थे। अचानक एसएसपी को अपने सामने देखकर उनकी आंखों से नींद फुर्र हो गई।

डिफॉल्टर परेड में शामिल होने के आदेश

उन्हाेंने नाराजगी जताते हुए पुलिसकर्मियों से पूछा कि क्या उनकी ड्यूटी सोने की है। उन्हाेंने एलआईयू के कांस्टेबल संदीप कवि, रायपुर थाने के सिपाही सुनील प्रसाद, क्लेमेंटाउन थाने के सिपाही अमोल राठी और सोहन सिंह को ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने पर डिफॉल्टर परेड में शामिल होने के आदेश दिए।

ये पुलिसकर्मी तीन दिन तक पुलिस लाइन में रहकर 10-10 किलोमीटर की दौड़ लगाएंगे। हरिद्वार से वीआईपी ड्यूटी पर आए उप निरीक्षक रणवीर सिंह, कांस्टेबल रमेश चंद्र और निर्मल सिंह को तत्काल उनके तैनाती पर वापस भेजने के निर्देश दिए। 

एसएसपी ने मुख्य द्वार पर ड्यूटी पर तैनात लाल ढांग चौकी प्रभारी उप निरीक्षक मनीष नेगी को सतर्क ड्यूटी पर एक हजार रुपये का नगद पुरस्कृत किया। प्रेम नगर चौक, किशन नगर चौक  और दिलाराम चौक पर पिकेट ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों के प्रभावी चेकिंग करते हुए पाए जाने पर उत्तम प्रविष्टि प्रदान की।

Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी का अभिनव पहल कोतवाली पहुंचकर संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट का किया वितरण। 
Image
पुलिस विभाग के कर्मठ और निष्ठावान TSI राजवीर सिंह खारी एवं उनकी टीम के चुस्त-दुरुस्त कार्यों को देख सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image