दिल्ली में प्रदर्शनः कई इलाकों में कॉलिंग, इंटरनेट, SMS सुविधा स्थगित, दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे जाम
खास बातें
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बीते रविवार को जामिया नगर में हुए हिंसक प्रदर्शन और फिर सीलमपुर में हुए प्रदर्शन के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। वहीं गुरुवार को कुछ प्रदर्शनों के चलते कई मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए हैं और कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रदर्शन को दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। पढ़ें दिनभर की अपडेट्स...
लाइव अपडेट
19 मेट्रो स्टेशन बंद
दिल्ली में कुल 19 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए हैं। पहले से 18 मेट्रो स्टेशन बंद थे अब इनमें जनपथ मेट्रो स्टेशन का नाम जुड़ गया है।
इसके अलावा पहले से जो मेट्रो स्टेशन बंद हैं उनके नाम हैं- जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग, मुनिर्का, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान, खान मार्केट, केंद्रीय सचिवालय, मंडी हाउस वसंत विहार और बाराखंबा मेट्रो स्टेशन। हालांकि केंद्रीय सचिवालय और मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर गाड़ियों का इंटरचेंज जारी रहेगा।