दो दिन के हंगामे के बाद चांदनी चौक में पटरी पर लौटी जिंदगी, लालकिला व जामा मस्जिद इलाके में शांति
शनिवार को सूरज की पहली किरण जामा मस्जिद और लालकिले में शांति का पैगाम लेकर आई। दोनों ही इलाकों में सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई। ऐतिहासिक इमारत होने की वजह से सुबह से ही लालकिला पर विदेशी पर्यटक पहुंचने लगे। चांदनी चौक पर भी जिंदगी पटरी पर लौट आई।
एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पिछले दो दिनों से इन इलाकों में विरोध प्रदर्शन चल रहा था। शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पर पत्थर फेंके थे और एक कार में आग लगा दी थी। गुरुवार को जहां दिल्ली गेट से लालकिले की तरफ जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। वहीं शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों के दिल्ली गेट पहुंचने पर सुभाष मार्ग को बंद कर दिया गया था। दरियागंज इलाके में हुए बवाल के बाद इलाके में तनाव रहा।
हालांकि बाद में पता चला कि इलाके के अधिकतर लोग नागरिकता छीने जाने की अफवाह के कारण प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जब उन्हें सही जानकारी मिली तो वे शांत हो गए।