एसएसपी दफ्तर के बाहर भिड़े अधिवक्ता, फायरिंग से मची अफरातफरी, पढ़ें पूरा घटनाक्रम
आगरा में लेखपाल संघ की हड़ताल का समर्थन न करने पर शुक्रवार को कलक्ट्रेट में एसएसपी दफ्तर के बाहर अधिवक्ता गिरीश कटारा और विजेंद्र रावत आपस में भिड़ गए। आरोप है कि विजेंद्र रावत ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर दी। इससे अफरातफरी मच गई।
घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता और थाना नाई की मंडी पुलिस पहुंच गई। इस पर फायरिंग करने वाले अधिवक्ता भाग गए। इस मामले में थाना नाई की मंडी में तहरीर दी गई है। पुलिस ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है।
शुक्रवार को कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजेंद्र रावत ने लेखपाल संघ की हड़ताल के समर्थन में न्यायिक कार्य के बहिष्कार के संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपा था। उधर, एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन ने समर्थन न करते हुए न्यायिक कार्य करने के लिए ज्ञापन दिया था। अधिवक्ता गिरीश कटारा एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी हैं।