गोरखपुर में बवाल, एडिशनल एसपी की गाड़ी का शीशा तोड़ा, हिंसक भीड़ पर भांजी लाठियां

गोरखपुर में बवाल, एडिशनल एसपी की गाड़ी का शीशा तोड़ा, हिंसक भीड़ पर भांजी लाठियां


संवाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया



गोरखपुर में जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को गोरखपुर में भी हिंसक प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्त पथराव किया और पीएसी के एडिशनल एसपी की गाड़ी का शीशा तोड़ डाला। दुकान, वाहनों में तोड़फोड़ की गई। पथराव में दो पुलिस कर्मियों से पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इससे अफरातफरी मच गई। शाहमारूफ, नखास, अलीनगर, बख्शीपुर, घोष कंपनी, कोतवाली, रेती रोड और चौरइया गोला में भगदड़ मची, फिर धड़ाधड़ दुकानें बंद हो गईं।देश के विभिन्न हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध को देखते हुए गोरखपुर में नखास में भीड़ बेकाबू हो गई है। भीड़ को समझाने आई पुलिस पर पथराव किया गया तो पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया।



प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जबरदस्त पथराव किया और आगे बढ़ने की चेतावनी भी दी। पुलिस ने भी पत्थर मारकर उपद्रवियों को गली के अंदर खदेड़ा। एडीएम सिटी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर और एसपी सिटी की अगुवाई में पुलिस, पीएसी के जवान आगे बढ़े।
बवाल की सूचना पाकर कमिश्नर जयंत नार्लिकर, एडीजी जय नारायन सिंह, जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन और एसएसपी डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने फ्लैग मार्च किया। लाउडस्पीकर से सूचना प्रसारित की और कहा कि हिंसक आंदोलन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नागरिकता संशोधन कानून में ऐसा कुछ नहीं है, जिसके लिए हिंसक प्रदर्शन किया जाए। अमन-शांति बनाए रखें।



जुमे की नमाज के बाद बिना अनुमति जुलूस निकाला गया, फिर पुलिस पर पथराव हुआ। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया और पथराव करने वालों को खदेड़ा । जो लोग घटना में शामिल रहे हैं, उन सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वीडियोग्राफी, सीसीटीवी फुटेज से सबकी पहचान की जा रही है।पुलिस, प्रशासन अलर्ट पर था, तभी स्थिति को जल्दी संभाल लिया गया। लगातार दबिश दी जा रही है। कोई भी आरोपित बचने नहीं पाएगा। अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है।


प्रशासन और पुलिस शुरू से ही मुस्तैद है। सभी संवेदनशील स्थलों पर सुबह से ही भारी फोर्स तैनात की गई थी। सब कुछ शांति से चल रहा था। कुछ अराजकतत्वों ने इसी बीच पथराव कर दिया। सभी को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस दबिश दे रही है।
नागरिकता संशोधन कानून से देश के भीतर रहने वाले किसी भी जाति-धर्म, वर्ग के लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। लोगों से अपील है कि वे किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। उन्हें किसी भी तरह का भ्रम है तो प्रशासन और पुलिस के अफसरों से संपर्क करने के साथ ही प्रशासन के कंट्रोल रूम पर भी फोन कर अपना भ्रम दूर कर सकते हैं। आपसी सौहार्द बनाए रखें। गोरखपुर में हालात सामान्य हैं।


जुमे की नमाज के बाद अलग-अलग मस्जिदों से कुछ युवक जुलूस की शक्ल में निकले। इन सबको समझाने का प्रयास हुआ। शांतिपूर्ण तरीके से घर लौटने की अपील की गई, फिर भी पथराव किया गया। पुलिस पर भी पत्थर फेंके गएस्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। गोरखपुर में हालात सामान्य है। जिन लोगों ने अमन, चैन बिगाड़ने का प्रयास किया है, उन सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सबकी पहचान की जा रही है। पुलिस लगातार अलर्ट है। दबिश भी दी जा रही है*।


Popular posts
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image