हैदराबाद कांड: उमा भारती ने पुलिसकर्मियों को दी बधाई, यूजर्स बोले- पुलिस जिंदाबाद
भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती
हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ दरिंदगी और फिर निर्मम हत्या करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। पीड़िता के परिवार के साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोगों में इसे लेकर खुशी की लहर दौड़ गई है। लोग पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं। आरोपियों की मौत की खबर सुनकर बस में मौजूद छात्राओं ने खुशी जाहिर करते हुए थम्स अप दिखाया।
पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी अभिनंदन के पात्र
भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा, 'इस सदी के 19वें साल में महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी देने वाली यह सबसे बड़ी घटना है। इस घटना को अंजाम देने वाले सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मी अभिनंदन के पात्र हैं। मैं अब विश्वास कर सकती हूं कि दूसरे राज्यों के शासन में बैठे हुए लोग अपराधियों को तत्काल सबक सिखाने के रास्ते निकालेंगे। जिस घर की बेटी निर्दयता की शिकार होकर दुनिया से चली गई उस परिवार का दुख कभी कम नहीं होगा किंतु उस बहन की आत्मा को शांति मिलेगी तथा भारत की अन्य लड़कियों के मन का भय कुछ कम होगा। जय तेलंगाना पुलिस।'
भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, 'मैं हैदराबाद पुलिस को बधाई देता हूं और उस नेतृत्व को भी जिसने पुलिस को पुलिस की तरह कार्य करने की अनुमति दी। आप सभी को बता दूं कि यह वह देश है जहां अच्छाई हमेशा बुराई पर हावी रहेगी। (चेतावनी पुलिस ने आत्मरक्षा में यह कार्रवाई की है)'
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने पर कहा, 'हैदराबाद पुलिस ने जो कार्रवाई की है, वह प्रशंसनीय है। यूपी में यह दिन हो रहा है। केवल एक जिले में नहीं बल्कि हर जिले में हो रहा है। चाहे वह लड़कियां हों, महिलाएं हों, किसी को भी नहीं बख्शा जा रहा है। यूपी में जंगलराज है। राज्य सरकार को हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेनी चाहिए और इस तरह के मामलों के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।'
बॉलीवुड ने कहा- बधाई और जय हो
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने लिखा- 'तेलंगाना पुलिस पर कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए। उन्होंने रेप और हत्या करने वाले चारों को मार गिराया है। यही नहीं पुलिस को इस बहादुरी के लिए सम्मान मिलना चाहिए।'
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट में लिखा, 'बहादुर तेलंगाना पुलिस, मेरी बधाई।
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्वीट में लिखा, 'बहादुर तेलंगाना पुलिस, मेरी बधाई।