हसीन जहां प्रकरण: मोहम्मद शमी के भाई ने सौंपे सबूत, कल मुआयना करेगी समिति

हसीन जहां प्रकरण: मोहम्मद शमी के भाई ने सौंपे सबूत, कल मुआयना करेगी समिति



क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई ने मंगलवार को साक्ष्य सौंपा। उन्होंने आरोपों को गलत ठहराया। कहा कि किसी के साथ गलत बर्ताव नहीं किया गया है। अब बाल कल्याण समिति मौके का मुआयना करेगी, ताकि मासूम बेटी के अधिकारों के हनन के आरोपों की जांच कर सकें। इसके पहले हसीन जहां प्रकरण में सोमवार को साक्ष्य प्रस्तुत कर चुकी हैं।


 

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां 28 अप्रैल 2019 को ससुराल के गांव सहसपुर अली नगर पहुंची थीं। आरोप है कि उनके साथ ससुरालियों ने मारपीट की। साथ ही पुलिस ने भी उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने मामले की शिकायत राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग में की है। इसके बाद जिले की न्याय पीठ बाल कल्याण समिति मामले की जांच कर रही है। 

मंगलवार को क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई हसीब विकास भवन में पहुंचें। दोपहर लगभग तीन बजे उन्होंने समिति के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत किया। अध्यक्ष हरपाल चौहान, मसरूर सिद्दीकी और रुचिका सारस्वत ने उनसे कई बिंदुओं पर जानकारी लिया। 

इस मामले में हसीन जहां दो बार समिति के समक्ष बयान दर्ज करा चुकी हैं। उन्होंने पुलिस वालों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। समिति के सदस्य मसरूर सिद्दीकी ने बताया कि अब घटना स्थल का जायजा लिया जाना है। ताकि मामले की पड़ताल में कोई कमी नहीं रह जाए।


Popular posts
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
हिंडनबर्ग एपिसोड से और मजबूत होकर निकलेंगे गौतम अदाणी, जानिए क्यों…
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
सोनभद्र के अगोरी व ब्रह्मोरी क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन द्वारा जल जीवों पर संकट गहराया सेंचुरी एरिया में नदी की धारा में व धारा को मोड़ कर जेसीबी व नाव से हो रहा अवैध खनन प्रशासन मौन क्यों
Image
सीसीआर कंपनी से मिलकर रेलवे के अधिकारी केंद्र सरकार को लगा रहे करोड़ों रुपए का चूना
Image