जनपद देवरिया को मिली "रानी" नामक खोजी कुतिया
उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय लखनऊ द्वारा जनपद देवरिया को ''रानी'' नामक खोजी कुतिया मुहैया कराया गया है, जो अपने डाॅग हैण्डलर आरक्षी सत्यप्रकाश यादव के साथ देवरिया में आ चुकी है। पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा ''रानी'' उपरोक्त मय डाॅग हैण्डलर का परिचय प्राप्त करते हुए डाॅग हैण्डलर से उसके रख-रखाव एवं खान-पान के संबन्ध में पूूछ-ताछ करते हुए, ''रानी'' द्वारा किये जाने वाले कार्य का निरीक्षण के क्रम में अपना रूमाल पुलिस अधीक्षक आवास के परिसर में छुपा दिया गया, जिसके पश्चात ''रानी'' द्वारा उक्त रूमाल को बिना किसी विलम्ब के खोज दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कार्य की सराहना की गयी एवं कहा गया कि जनपद देवरिया को प्राप्त उक्त डाॅग काफी तेज तर्रार है, जिससे हमें किसी भी घटना के शीघ्र अनावरण करने में काफी मदद मिलेगी।