क्रिकेट / रोहित को दिए इंटरव्यू में कुलदीप-चहल ने कहा- शिवम दुबे मौजूदा टीम में सबसे खराब डांसर
- युजवेंद्र चहल ने कहा-रोहित को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल, कुलदीप ने सूर्यकुमार यादव का नाम लिया
- कुलदीप को बॉलिंग कोच भरत अरुण का हेयर स्टाइल सबसे बेकार लगता है
खेल डेस्क. कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल दोनों को लगता है कि मौजूदा टी-20 टीम में शिवम दुबे सबसे खराब डांसर हैं। टीम इंडिया की इस स्पिन जोड़ी ने बीसीसीआई टीवी के लिए रोहित शर्मा को एक इंटरव्यू दिया। हर सवाल का जवाब एक लाइन या एक शब्द में देना था। आमतौर पर युजवेंद्र इस तरह के इंटरव्यू 'चहल टीवी' के नाम से करते हैं। इस बार उन्हें जिम्मा मिला जवाब देने का और उनके सहयोगी थे कुलदीप यादव।
रोहित ने चहल और कुलदीप से पहला सवाल किया। पूछा- इस टीम में सबसे खराब डांसर कौन है? दोनों ने एकमत से शिवम दुबे का नाम लिया। दूसरा सवाल था- किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना मुश्किल होता है। कुलदीप ने मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव और चहल ने रोहित शर्मा का नाम लिया। चहल के मुताबिक, रोहित अगर 20 या 25 रन पर खेल रहे हों तो उन्हें गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल है क्योंकि इसके बाद वे मैदान के किसी भी हिस्से में बड़े शॉट लगा सकते हैं।