मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आयोजित चाभी वितरण कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आयोजित चाभी वितरण कार्यक्रम


संवाददाता फिरोज खॉन जिला देवरिया



देवरिया(सू0वि0) 23 दिसम्बर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आयोजित चाभी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद में भी विकास भवन के गांधी सभागार में किया गया, जिसे उपस्थित लाभार्थियों द्वारा देखा गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित किशोर ने 5 लाभार्थियों को प्रतीक रुप में मुख्यमंत्री आवास की चाभी व कम्बल अपने हाथो से प्रदान किया। आज कुल 65 लाभार्थियों को आवास की चाभियां प्रदान की गयी, जिसमें 25 पथरदेवा में आयोजित विराट किसान मेले के दौरान मुख्य अतिथि सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी द्वारा दिया जाना शामिल है।



 


जिलाधिकारी श्री किशोर ने विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए लाभार्थियों को शौचालय अवश्य ही बनवाये जाने तथा उसका उपयोग किये जाने को कहा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आज आप सभी को चाभी उपलब्ध करायी गयी है। उन्होने लाभार्थियों से पूछा के आवास के लिये किसी को पैसा तो नही देना पडा है। लाभार्थियों द्वारा बताया गया की नही। उन्होने बताया कि यह आवास पूर्णतः निःशुल्क है यदि कोई पैसे की मांग करे तो मोबाइल नम्बर 9454417543 पर इसी जानकारी दें। इसका संज्ञान लेकर के त्वरित कार्यवाही की जायेगी। उन्होने आये इन लाभार्थियों की सूची बनाकर कम्बल भी दिये जाने को जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय से कहा।  उन्होने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ग्रामीण क्षेत्रो में दैवीय आपदाओं बेघर, कालाजार, वनटागियां एवं मुसहर वर्ग के आवासहीन परिवारो, जे0ई0/ए0ई0एस एवं कुष्ठ रोग से प्रभावित एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से वंचित आवासहीन परिवारो को शामिल किया जाना इसकी पात्रता श्रेणी में शामिल है।
           जिलाधिकारी ने योजना के तहत अनुमन्य सहायताओं के क्रम में बताया कि इस जनपद में इस योजना के तहत एक लाख 20 हजार की धनराशि दिया जाना अनुमन्य है, जो 40 हजार, 70 हजार एवं 10 हजार रुपये की तीन किश्तो में दी जाती है। इसके अतिरिक्त स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिये चयनित परिवार को 12 हजार तथा लाभार्थी को निःशुल्क विधुत एवं गैस कनेक्शन प्राथमिकता के आधार पर दिया जाना प्राविधानित है। इसके अतिरिक्त मनरेगा के तहत लाभार्थी परिवार को 90 दिन का रोजगार दिया जाता है।
        आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जी0एन0, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 महेश नारायण पाण्डेय, डी0डी0ओ0 श्रीकृष्ण पाण्डेय, डी0सी0 मनेरगा गजेन्द्र तिवारी, संबंधित खण्ड विकास अधिकारी व लाभार्थी गण आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
आर.एस.ग्लोबल के विद्यार्थियों ने दिखलाया अपने "चित्रकला का हुनर" दिया जनमानस को सुंदर संदेश
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image