पीएम ने कहा- अगर कांग्रेस में हिम्मत है तो हर पाकिस्तानी को नागरिकता का एलान करे
नागरिकता कानून पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आज कांग्रेस और उनके साथी दलों को खुलेआम चुनौती देता हूं कि अगर उनमें हिम्मत हैं तो वो खुलकर घोषणा करें कि वो पाकिस्तान के हर नागरिक को भारत की नागरिकता देने के लिए तैयार हैंl देश उनका हिसाब चुकता कर देगा। झारखंड के बरहेट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके साथियों में अगर साहस है तो खुलकर ये भी घोषणा करें कि वो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फिर से अनुच्छेद 370 को लागू करेंगे। अगर हिम्मत है, तो वो ये भी खुलकर घोषणा करें कि तीन तलाक के खिलाफ जो कानून बना है, उसे रद्द कर देंगे।