पीरियड्स के दौरान पैड के इस्तेमाल करने को लेकर 'रन फॉर नाईन' कार्यक्रम का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'रन फॉर नाईन' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में पीरियड्स के प्रति लोगों के मन में मौजूद भ्रांतियों व भ्रमों का खंडन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है। देश के 522 से अधिक शहरों, में “रन फॉर नाईन” कार्यक्रम द्वारा जोर-शोर से प्रचार किया गया।
कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड के सुपरस्टार व पैडमैन अक्षय कुमार ने इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई। अक्षय कुमार के साथ अनेक शहरवासियों ने इस क्रांतिकारी परिवर्तन में सहयोग दिया। पूरे भारत से 1.5 लाख से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया और अपना पंजीकरण करवाया था। इस विशाल दौड़ की शुरुआत सहारा शहर से हुई थी। इसके अलावा सुप्रसिद्ध गायक दर्शन रावल ने लखनऊ में कॉन्सर्ट भी किया।