फरहान अख्तर पर केस दर्ज और अनुपम खेर की छात्रों से अपील, पांच खबरें
नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध करना अभिनेता फरहान अख्तर को भारी पड़ गया। तेलंगाना में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। ये शिकायत हिंदू संगठन' के संस्थापक के तरफ से दी गई है, जिसमें फरहान पर आरोप है कि उन्होंने नागरिकता अधिनियम (citizenship amendment act) के बारे में ट्वीटर पर गलत तथ्य दिए हैं, जिसकी वजह से लोगों के बीच भय फैला है।
नागरिकता कानून (Citizen Amendment act 2019) के खिलाफ के देश के कई हिस्सों में लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में हुए हिंसक प्रदर्शन में 8 लोगों की मौत हो गई। बॉलीवुड के कई सितारे इस कानून के खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। मुंबई में भी रैलियां हो रही हैं। इस बीच अनुपम खेर ने ट्वीट कर एक तरफ प्रदर्शन कर रहे कलाकारों पर निशाना साधा तो दूसरी तरफ छात्रों से अपील भी की।
नागरिकता कानून का विरोध करने वाले कलाकारों पर भड़के अनुपम खेर, कहा- इन चेहरों को गौर से देखिए...
बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा आज 56 साल के हो गए हैं। 80-90 के दौर में जिस फिल्म में गोविंदा होते, उन्हें देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती। कॉमेडी, डांस और एक्टिंग के कम्पलीट पैकेज, गोविंदा की किस्मत ने ऐसी पल्टी मारी कि फिल्मों से उनकी मौजूदगी ही खत्म होने लगी। उन दिनों गोविंदा को आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था।