प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे दिल्ली में चुनावी अभियान का शंखनाद, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रामलीला मैदान में धन्यवाद रैली के जरिये भाजपा के चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे। इसे लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारी पूरी कर ली है।
8 फुट ऊंचे और 80 फुट लंबे मंच से प्रधानमंत्री हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करेंगे। अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने पर हो रही धन्यवाद रैली में प्रदेश भाजपा 11.5 लाख धन्यवाद हस्ताक्षर वाले पत्र भी उन्हें सौंपेगी।
दिल्ली में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गैर चुनावी रैली कर रहे हैं। चुनाव के ठीक पूर्व हो रही रैली को लेकर भाजपा नेता काफी उत्साहित हैं। नेताओं का कहना है कि मोदी के भाषण के बाद मिली लाइन को लेकर भाजपा रविवार से चुनाव मैदान में कूद पड़ेगी।
उन्हें पता चल जाएगा कि नागरिकता संशोधन कानून, राम मंदिर, कच्ची कॉलोनियों को अधिकृत होने के मुद्दे पर आगामी चुनाव में क्या स्टैंड रखना है। कयास हैं कि रैली में प्रधानमंत्री नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे बवाल पर अपनी बात रखेंगे।