रोडवेज बस ड्राइवर की बड़ी लापरवाही खलासी से बस चलवाने पर बस अनियत्रित होकर जा गिरी नदी मे
संवाददाता अमित पांडे गोपालगंज
बिहार के गोपालगंज मे आज सोमवार को सुबह 6:00 बजे अतुल बिहार रोडवेज बस अपने निर्धारित समय पर कटिया से पटना जाते समय भोरे थाना क्षेत्र के लखरव बाग स्थित स्याही नदी में अनियंत्रित होकर जा जागीरी गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई स्थानीय लोगों की मानें तो इस बस में 5 से 7 सवारी ही सवार थे बताया जाता है कि जब वह बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे स्याही नदी में जा गिरी उस समय सवारियों में चीख-पुकार मच गई आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बस के अंदर से लोगों को बाहर निकाला बताया जाता है कि जिस समय बस दुर्घटनाग्रस्त हुआ उस समय खलासी बॉस को चला रहा था जो बस ड्राइवर का लापरवाही देखा जा रहा है