सांसद मुकेश राजपूत ने लिया महात्मा गांधी अध्ययन केंद्र में हिस्सा
सांसद मुकेश राजपूत
रिपोर्ट- अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखाबाद/कायमगंज विद्या मन्दिर महाविद्यालय कायमगंज में गांधीवादी दर्शन के सप्त दिवसीय प्रोग्राम का हुआ आयोजन।
इस प्रोग्राम के अंर्तगत राष्ट्र के आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक विकास में योगदान की कही गयी बातें।
महात्मा गांधी अध्ययन केंद्र, विश्वविद्यालय नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित सप्त दिवसीय कार्यशाला विद्या मन्दिर महाविद्यालय कायमगंज में हुई संपन्न।
इस सप्त दिवसीय प्रोग्राम में आज सांसद मुकेश राजपूत ने छात्रो को किया संबोधित।
सांसद ने देश, समाज, व आगे बढ़ने का छात्रों को पढ़ाया पाठ।