समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय आवास विकास फर्रुखाबाद पर किसान नेता, देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 117 वीं जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम
व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार फर्रुखाबाद RV News Live
फर्रुखाबाद दिनांक 23 दिसंबर 2019 दिन सोमवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय आवास विकास फर्रुखाबाद पर किसान नेता, देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 117 वीं जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौजूद समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया।
इस अवसर पर निवर्तमान जिला महासचिव मंदीप यादव ने कहा कि श्रद्धेय चरण सिंह जी ने अपने पूरे जीवन काल सड़क से सदन तक किसानों के हक की लड़ाई लड़ी। देश व प्रदेश में वर्तमान राजनैतिक परिवेश में स्वर्गीय चरण सिंह जी के सिद्धांतों पर चलकर ही देश में एकता, अखंडता और भाईचारा कायम रखा जा सकता है।
समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा कि, वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारों ने देश में भय का माहौल बना रखा है, हमें अपने बुजुर्गों के आदर्श और सिद्धांतों को अपनाते हुए देश व समाज में भाईचारा को कायम रखना है।
इस अवसर पर सपा नेता मुजिबुल हसन, मतीन खान, निवर्तमान जिला सचिव जितेंद्र यादव, प्रशांत यादव, सलमान खान, बंटी यादव, शिव शंकर शर्मा, नितिन यादव, प्रवीण यादव, आदेश शर्मा, छत्रपाल सिंह, राम तीरथ यादव, विनोद यादव, शिव रतन सिंह यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।