सम्वाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया।देवरिया पुलिस को जनसुनवाई ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में मिला प्रथम स्थान
पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल के पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर कार्य कर रहे आईजीआरएस प्रणाली में महा नवंबर में प्राप्त कुल 175 प्राप्त संदर्भों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में देवरिया पुलिस को नवंबर माह में प्रदेश स्तर की समीक्षा के उपरांत प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ।
इस कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आइजीआरएस शाखा में नियुक्त सभी कर्मियों को बधाई दिया गया है ।
अपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार सभी क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को आईजीआरएस प्रणाली के अंतर्गत आने वाली शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है।
जिसके परिणाम स्वरूप देवरिया पुलिस महा नवंबर महीने में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा शाखा प्रभारी निरीक्षक श्री जयप्रकाश यादव, आरक्षी कृष्ण मुरारी, आरक्षी अमरदीप गुप्ता, आरक्षी आलोक वर्मा, आरक्षी बबलू गुप्ता के कार्यों की सराहना की गई ।