सफेद चादर की आगोश में कश्मीर, कुछ ऐसा है हाल-ए-घाटी, ठंड ऐसी की जम जाए खून
रामबन के डिगडोल क्षेत्र में पस्सियां गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। रामसू व बनिहाल के बीच राजमार्ग पर पस्सियां गिरने व बर्फबारी से फिसलन के चलते मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग छह घंटे बंद रहा। इससे दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे।
दोपहर बाद हाईवे खुलने से यात्रियों को राहत मिली। उधमपुर में दिनभर घाटी की तरफ जाने वाले वाहनों को रोके रखा गया। जोजीला पास पर बर्फबारी से श्रीनगर-लेह हाईवे बंद चल रहा है। जिला राजोरी व पुंछ को शोपियां (कश्मीर) से जोड़ने वाला मुगल रोड पर भी वाहनों की आवाजाही बहाल नहीं हो पाई है।
जम्मू-श्रीनगर सुबह 7 बजे बंद हुआ था जिसे दोपहर 1 बजे खोलने में सफलता मिली। जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को मौसम साफ रहा। दिन में धूप खिलने के बावजूद दिन के तापमान में सामान्य से 5-9 डिग्री तक गिरावट आई है। कश्मीर में मौसम साफ रहने के साथ श्रीनगर में दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा गिरकर 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।