शराब बनाने वाली कंपनी में पकड़ी 5 करोड़ की टैक्स चोरी
काशीपुर। राज्यकर विभाग की एसटीएफ टीम ने विदेशी शराब निर्मित करने वाली कंपनी काशीपुर बेवरेज में व्यवसाय पर कर अदायगी के लिए सर्वे किया। कुछ माह में कंपनी का टर्नओवर 25 करोड़ रुपये होना पाया गया। इस पर पांच करोड़ रुपये के वेट टैक्स चोरी पकड़ में आई है।
राज्य कर विभाग की आयुक्त सौजन्या के निर्देश पर एसटीएफ की टीमें विभिन्न फर्मों के कारोबार की जांच के लिए सर्वे कर रही हैं। पिछले एक माह में कई फर्मों की जांचकर करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी गई। ऐसी फर्में उत्पादन, खरीद और बिक्री कर रही है। लेकिन उनके द्वारा रिटर्न दाखिल नहीं किया जा रहा है। ऐसी कई फर्मों के कारोबार का आंकलन कर उनका टर्नओवर जांचा गया।
बृहस्पतिवार को विभाग के अपर आयुक्त बीएस नागन्याल, संयुक्त आयुक्त पीएस डुगरियाल के निर्देश पर कर उपायुक्त एवं एसटीएफ प्रभारी आरएल वर्मा के नेतृत्व में विदेशी शराब निर्मित करने वाली काशीपुर बेवरेज कंपनी के कारोबार की जांच की। उपायुक्त वर्मा ने बताया कि शराब कंपनी की ओर से करीब 25 करोड़ रुपये का व्यवसाय करने की बात सामने आई है। इस पर पांच करोड़ का टैक्स बनता है। जांच में पाया कि उक्त कंपनी की ओर से पिछले कुछ माह से न तो टैक्स जमा कराया गया और न ही उसके द्वारा रिटर्न दाखिल किया जा रहा है। जांच के दौरान मौके पर उत्पादन होते पाया गया। कंपनी की ओर से वेट टैक्स के रूप में 10 लाख की राशि जमा कराई गई है।
जांच टीम में सहायक आयुक्त एपी सिंह, पूजा पांडे, राज्य कर अधिकारी अनिल कुमार सिंह, सुनीत कुमार श्रीवास्तव आदि थे।