उत्तराखंडः पटवारियों के 419 पदों पर होगी सीधी भर्ती, प्रस्ताव किया तैयार

उत्तराखंडः पटवारियों के 419 पदों पर होगी सीधी भर्ती, प्रस्ताव किया तैयार 



खास बातें



  • राजस्व विभाग के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने दी अनुमति

  • विभाग ने अधियाचन का प्रस्ताव किया तैयार 



 

सरकार अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिए प्रदेश में 419 पटवारी के पदों पर भर्ती करेगी। मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। राजस्व विभाग ने भी इसके लिए अब अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजे जाने वाला प्रस्ताव तैयार कर लिया है। 



 

प्रदेश में पटवारियों की भर्ती लंबे समय से नहीं हुई है। पूर्व में एक बार कोशिश हुई थी लेकिन विवाद के चलते यह मामला अटक गया था। अब शासन सीधी भर्ती के जरिए प्रदेश में 419 पटवारियों की नियुक्ति करेगा। यह फाइल अनुमति के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजी गई थी। बुधवार को मुख्यमंत्री के स्तर से भी इस प्रस्ताव को अनुमति मिल गई।

मुख्यमंत्री से अनुमति के बाद राजस्व विभाग ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से परीक्षा कराकर भर्ती का फैसला किया है। इसमें पेच है तो सिर्फ शारीरिक परीक्षा का। राजस्व विभाग का कहना है कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाल ही में आबकारी विभाग में शारीरिक परीक्षा कराई है


 

 


जिलों से रिक्त पदों की सूचना मांगी गई



ऐसे में आयोग से ही कहा जाएगा कि वह लिखित परीक्षा के साथ ही शारीरिक परीक्षा भी कराए। विभाग के स्तर पर जिलों से रिक्त पदों की सूचना मांगी गई थी। यह सूचना मिलने के बाद प्रस्ताव तैयार किया गया। 

इस बात को लेकर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से बात की जाएगी कि शारीरिक परीक्षा आयोग कराए। यह भर्ती रिक्त पदों के सापेक्ष की जा रही है।




Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
33 वर्षीय युवक घर में फांसी के फंदे से लटका मिला यह हत्या है या आत्महत्या अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस जांच में जुटी
Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान खुलेआम छोड़ रहा बीड़ी का धुआ
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image