विधानसभा के निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमित किशोर बतौर मुख्य अतिथि सिरकत किये।

विधानसभा के निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमित किशोर बतौर मुख्य अतिथि सिरकत किये।


संवाददाता फिरोज खॉन जिला देवरिया



देवरिया(सू0वि0) 23 दिसम्बर।  दीनानाथ पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय में आज 337-सदर विधानसभा के निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अमित किशोर बतौर मुख्य अतिथि सिरकत किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जलवन व मां सरस्वती के चित्र को माल्यार्पित करने के साथ किया। इस अवसर पर उन्होने 01 जनवरी 2020 की अर्हता के आधार पर विद्यालय के छात्राओं को निर्वाचक नामावली में नाम जोडने हेतु फार्म-6 प्राप्त कराया।


 जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र का मौलिक अधिकार मतदान है, इसलिये अपने अधिकारों का प्रयोग करने के लिये सभी को मतदाता सूची में नाम अवश्य ही जोडवाना चाहिये। निर्धारित प्रारुप-6 भरकर बी0एल0ओ0 को नाम जोडने हेतु दें। वोटर लिस्ट में नाम है या नही इसके लिये आयोग द्वारा एप भी प्रचलित किया गया है, जिस पर आप सभी निरीक्षण कर अद्यतन जानकारी प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा कि इसके लिये जागरुक होने की जरुरत है। स्वयं का नाम जोडवाने के साथ ही ऐसे आसपास व परिवार के लोग जिनका नाम वोटर लिस्ट में न जुडा हो उन्हे भी प्रेरित करें। सभी छात्राओ से वोटर लिस्ट में नाम जोडवाने के लिये जागरुक होने के साथ ही ब्राण्ड एम्बेस्डर के रुप में कार्य करने को कहा। साथ ही सीजन 50 कार्यक्रम से जुड कर प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी किये जाने को कहा। उन्होने प्राचार्य अन्जलिका निगम से कहा कि आयोग द्वारा निर्वाचन साक्षरता क्लब की स्थापना की व्यवस्था बनायी गयी है। अपने विद्यालय में भी इस क्लब की स्थापना कराये और छात्राओं को मतदान के प्रति जागरुक करायें।


 अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश पटेल ने सभी छात्रो को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह एक अच्छा मौका इसका लाभ उठाये और मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिये आगे आये और निर्धारित फार्म भरकर अपना नाम अवश्य ही जुडवाये। उन्होने कहा कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जायेगा। इस दिन प्रयास होगा कि ऐसे नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र इस कार्यक्रम में ही उपलब्ध करा दिया जाये।
        इस कार्यक्रम में तहसीलदार आनन्द कुमार, विद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी चन्द्र भूषण सिंह, छात्रायें, अध्यापक गण एवं निर्वाचन कार्यालय के बिजय पाण्डेय, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।


Popular posts
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी का अभिनव पहल कोतवाली पहुंचकर संपूर्ण जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य किट का किया वितरण। 
Image
पुलिस विभाग के कर्मठ और निष्ठावान TSI राजवीर सिंह खारी एवं उनकी टीम के चुस्त-दुरुस्त कार्यों को देख सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील ने प्रशंसा करते हुए किया धन्यवाद
Image
टीएसआई राजवीर सिंह खारी फिर सुर्खियों में अपनी ईमानदारी कार्यशैली व जिम्मेदारियों से जीता सभी का दिल
Image