यूनिवर्सल प्राउटिष्ट लेबर फेडरेशन का धरना प्रदर्शन
संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्ध नगर
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 63 में डी 143 में के टैक्स एक्सपोर्ट्स कंपनी के गेट पर मजदूर एकता संगठन के लेबर कार्यकर्ताओं ने कंपनी के गेट पर हंगामा प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की लेबर कार्यकर्ताओं में गुलाब झा का कहना है कि उन्होंने 15 जून से 30 अगस्त तक कंपनी में कार्य किया है वह अन्य 15 महिलाओं समेत पुरुष भी इसी कंपनी में धागा कटिंग वह अन्य कार्य पर नौकरी कर रहे थे लेकिन कंपनी मालिक ने उक्त लेबर कर्मचारियों को वेतन देने से साफ इनकार कर दिया व इससे गुस्साए लेबर कर्मचारी ने कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया नारेबाजी लगाने शुरू कर दी जिसमें कहा गया इंकलाब जिंदाबाद मज़दूर एकता जिंदाबाद गली-गली में शोर है कंपनी के मालिक चोर है इस तरह के नारे लेबर कर्मचारियों ने मीडिया के सामने कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन करते समय लगाए हैं जैसे ही कंपनी के मालिक से वार्ता करनी चाहिए तो उनसे संपर्क नहीं हो सका कंपनी के कर्मचारी व आरएम मीडिया के सामने फोन पर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन मीडिया के समक्ष लेबर के प्रति कोई बयान नहीं दिया है ऐसे में गरीब लोग अपने परिवार का पालन पोषण कर पाएंगे कंपनी उनके साथ वेतन न देने की वजह से परिवारिक व मानसिक शोषण कर रही है लेबर कार्यकर्ताओं के बच्चे भूखे मर रहे हैं लेकिन सरकार का कंपनियों के प्रति ऐसा कोई अहम कदम या मुद्दा नहीं उठ रहा है जिससे कि लेबर फाउंडेशन एकता को न्याय मिल सके नोएडा के अंदर कई नामी कंपनियां ऐसी है जहां पर लेबर काम तो करती है लेकिन कंपनी के मालिक ठेकेदार लेबर का पैसा हड़प लेते हैं ऐसा मामला नोएडा के सेक्टर 63 डी 143 में केटेक्स एक्सपोर्ट कंपनी में देखने को सामने आया है मजदूर एकता संगठन में गुलाब झा का कहना है कि जब तक कंपनी हमारा पैसा वापस नहीं लौट आएगी जब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा