सिटी हॉस्पिटल गोरखपुर ने हर्सोल्लास के साथ मनाई मकर संक्रांति
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित सिटी हॉस्पिटल ने पूरे हर्सोल्लास के साथ खिचड़ी का त्योहार मनाया।इस अवसर पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ ए के मल्ल की पत्नी डॉ शिल्पा मल्ल व डायरेक्टर डॉ विमलेश कुमार विधायक बांसगांव ने उपस्थित जनसमूह मरीजों के तिमाददार हॉस्पिटल स्टाफ को खिचड़ी और गज़क खिलाया ।डॉ शिल्पा मल्ल ने स्वयं अपने मार्गदर्शन में खिचड़ी बनवाया एवम अपने हाथों से लोगों को खिचड़ी वितरित किया ज्ञात हो डॉ शिल्पा मल्ल बी आर डी मेडिकल कालेज की पैथोलॉजी विभाग की सह आचार्या के साथ एक कुशल गृहिणी भी हैं ।इस अवसर पर उपस्थिति सभी आगन्तुकों का डॉ ए के मल्ल ने आभार व्यक्त किया।उपस्थित लोगों में प्रबन्धक गण विजय प्रकाश त्रिपाठी नीरज सिंह गिरिजेश कुमार मिश्रा रवि धर्मपाल बृजेश जी एवम सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।