बी0एस0ए0 प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने निर्माण में तेजी लाने एवं विद्यालय कायाकल्प के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
देवरिया(सू0वि0) 03 जनवरी। आज दोपहर 2 बजे से विकास भवन स्थित गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0 की अध्यक्षता में एक दिवसीय प्रशिक्षण ''विद्यालय कायाकल्प'' पर हुआ, जिसमें विद्यालय कायाकल्प के अन्य महत्वपूर्ण घटकों एवं उसका क्रियान्वयन से संबंधित जानकारी डी0सी0 गौरव त्रिपाठी ने दिया। तकनीकी पक्ष को यूनीसेफ से कमलेश पाण्डेय एवं डी0सी0 निर्माण राजेश सिंह ने विस्तृत रुप से सबको बताया।
इस प्रशिक्षण में अब तक जनपद में हुए विद्यालय कायाकल्प की प्रगति की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी ने की। उन्होने अन्य विभागों की जैसे शौचालय, मनरेगा, आवास, सुकन्या योजना आदि की समीक्षा भी की। बी0एस0ए0 प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने निर्माण में तेजी लाने एवं विद्यालय कायाकल्प के बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
इस बैठक में समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त जे0ई0आर0ई0डी0 उपस्थित थे।