बीच समुद्र घुटने पर बैठ हार्दिक ने पहनाई नताशा को सगाई की अंगूठी
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बुधवार को सर्बियाई एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ सगाई की। हार्दिक ने नए वर्ष का आगाज शानदार अंदाज में किया है। पांड्या ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने नताशा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं तेरा तू मेरी जाने सारा हिंदुस्तान। हार्दिक और नताशा एक दूसरे को लबे समय से डेट कर रहे थे, लेकिन लोगों के सामने दोनों कभी भी अपने रिश्ते को लेकर कभी भी बात नहीं की। अब नए साल में हार्दिक ने अपने जीवन की नई शुरुआत की है।
आइए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं कि हार्दिक ने समुद्र के बीच कैसे नताशा को सगाई की अंगूठी पहनाई।दोनों को कई बार एक साथ देखा भी गया है। बता दें कि नताशा फिल्मों के अलावा हाल ही में रियलिटी शो 'नच बलिए 9' में नजर आई थीं। इसके अलावा वो 'बिग बॉस 8' में हिस्सा ले चुकीं हैं। मूल रूप से सर्बिया की रहने वालीं नताशा का नाम प्रियांक शर्मा के साथ भी जुड़ा था। प्रियांक 'बिग बॉस 11' में नजर आए थे।