ब्रह्मपुर ब्लॉक के राजधानी गांव के पिडरहिया टोला पर शार्ट सर्किट से लगी आग
ब्रह्मपुर ब्लॉक के राजधानी गांव के पिडरहिया टोला पर शार्ट सर्किट से लगी आग....पीड़ित परिवार की झोपड़ी जलकर हुई खाक,,आग इतनी भयानक थी कि झोपड़ी में रखे सभी कागजात, व समान भी जल गए...पीड़ित परिवार की एक मावेशी भी आग से जलकर घायल हो गई है...विधवा सास- बहू व तीन मासूम बच्चों का कुनबा हुआ परेशान ...भीषण ठंडक में सभी कपड़े भी जलकर हुए खाक....ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुँचकर कर पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात