ब्रेकिंग न्यूज़ में प्रशासन की बड़ी लापरवाही बिना नोटिस जारी किए 5 लोगों का मकान किराया
ब्रिजा पासवान सन ऑफ राम दौर पासवान
शारदा पासवान सन ऑफ राम टहल
दूबर पासवान सन ऑफ निरंजन पासवान
कीर्तन पासवान सन ऑफ भिखारी पासवान
या 5 लोग हैं जिनकी मकान कल शासन और प्रशासन ने बिना नोटिस दिए कुछ अराजक तत्वों के चढ़ाने पर मकान गिरा दी गई है और इनका आरोप है किस शासन ने बिना नोटिस दिए हमारे मकान को गिरा दिया यह लोग लगभग लगभग 40 साल से रह रहे हैं इनको इंदिरा आवास मिला था अब रहने के लिए कोई मकान नहीं है इस ठंडी के मौसम में सभी लोग परेशान हैं सबका रो रो के बुरा हाल है डीएम के पास इन्होंने गुहार लगाई थी लेकिन डीएम ने इनकी नहीं सुनी
यह घटना उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया ग्राम सभा हाटा थाना भलुअनी ब्लॉक देवरिया के अंतर्गत आता है और यहां के प्रधान से बात की गई है उनका कहना है कि 9 साल से विवाद चल रहा था और मुकदमा भी था या लोग तारीख नहीं देखे हैं अतः प्रशासन ने इनका मकान गिरा दिया
अब इन लोगों की मांग है कि सरकार ही हमको बताई थी अब हम बेघर हो गए हैं हमें रहने के लिए जमीन दे दी जाए और मकान दी जाए अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो हम अपने पूरे परिवार के साथ में आत्मदाह करेंगे और अजहर देकर पूरे परिवार को मार देंगे