दीपिका पादुकोण को बाबा रामदेव ने दी सलाह, बोले- उन्हें मुझ जैसे सलाहकार की जरूरत
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुए विवाद के बाद दीपिका पादुकोण छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचीं थीं। इस दौरान दीपिका ने वहां घायल छात्रों से मुलाकात भी की थी। दीपिका का इस तरह जेएनयू प्रदर्शन में जाना कई लोगों को रास नहीं आया। उनके इस कदम पर जमकर राजनीति हो रही है। इस पर कई नेताओं के बयान के बाद अब योग गुरू बाबा रामदेव ने दीपिक को सलाह दी है।