Ganga Yatra: मिर्जापुर पहुंची गंगा यात्रा, सीएम योगी ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में लगाई हाजिरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को करीब 12 बजे मिर्जापुर पहुंचे, जहां मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वह जीआईसी के मैदान में गंगा यात्रा कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं गंगा यात्रा भी दोपहर एक बजे के करीब मिर्जापुर पहुंच गई।
दर्शन-पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने विंध्य कॉरिडोर सहित दो और मामले को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अमरावती चौराहे पर अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा और भरुहना में सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया।