इंदौर: पातालपानी में लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, पाथ इंडिया समूह के पुनीत अग्रवाल सहित छह की मौत
मध्यप्रदेश के इंदौर से 25 किलोमीटर दूर महू के पास एक निजी फार्म हाउस में एक लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस उप-विभागीय अधिकारी विनोद शर्मा ने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान पुनीत अग्रवाल के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि घटना शाम करीब छह बजे हुई। हादसे की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि पुनीत अग्रवाल पाथ इंडिया कंपनी के मालिक हैं। उन्य मरने वालों में पुनीत अग्रवाल की बेटी, दामाद, पोता और अन्य रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
बताया जाता है कि फार्म हादस में लगी लिफ्ट टूटकर करीब सत्तर फुट नीचे सीमेंटेड जमीन पर आ गिरी। वहीं, कुछ लोगों के अनुसार लिफ्ट के पलट जाने से यह हादसा हुआ है। फार्म हाउस निजी होने से अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। परिवार के लोगों से भी अभी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।