जाने माने सिंगर डी.के ठाकुर का तहलका मचाने आ रहा है नया एलबम , योद्धा राजपूत ,
संवाददाता अनमोल सहगल गौतमबुध नगर उत्तर प्रदेश
सपोर्टबाय- अजय सिंह चौहान
१ फरवरी को आ रहा है नया एलबम जाने माने सिंगर डी.के ठाकुर का तहलका मचाने न्यू सोंग , योद्धा राजपूत , जिसमें डी.के ठाकुर ने बताया की इस गाने के जरिए वह बहुत सारे राजपूतों को एक करना चाहते है जिसमें मुख्य रूप से, शेर सिंह राणा जिन्होंने अगानिस्तान से पृथ्वीराज चौहान की अस्थियां लाए थे, सूरज पाल अंबू, महिपाल मख्राना जी , लोकेंद्र कालवी सिंह , सुखदेव सिंह गोगा मेडी जिन्होंने करनी सेना का संगठन बना के बहुत सारे राजपूतों को एक किया है, द ग्रेट खली जैसे पहलवान , राहुल खट्टा, और राजिस्थन के शेर आनंद पाल क भी इसमें जीकर किया गया है , एन. सी. आर का राजपूतों का सबसे बड़ा संगठन , राजपुताना कम्युनिटी जिसने एन. सी. आर के युवा राजपूतों को एक करदिया उसके बारे में बी इसमें बताया गया है , जिसमें डी.के ठाकुर के साथ अहम भूमिका निभा रहे है नोएडा से राहुल राजपूत सपोर्टबाय- अजय सिंह चौहान
रिलीजिंग डेट - 01- फरवरी 2020
सिंगर - डीके ठाकुर
एक्टर - डीके ठाकुर , राहुल राजपूत
सपोर्टिंग - वीकी चौहान , मोहित चौहान , टीकम चौहान
वीडियो - सोमबीर यादव
डायरेक्शन - डीके ठाकुर , सुदीपा स्वीट