'जितना समय मुझे अवॉर्ड लेने में लगा, उतनी देर में किसी एक शख्स ने सुसाइड कर लिया होगा': दीपिका
दीपिका पादुकोण को दावोस की वार्षिक बैठक में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से क्रिस्टल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान दीपिका ने अपने डिप्रेशन को लेकर भी बात की। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2020 पर दीपिका ने कहा कि लोग उनसे पूछते थे कि वह कैसी हैं और वह इसका झूठा जवाब अच्छी हूं देती थी।