म पंचायत पटना में पूर्व सुचनानुसार ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया।
आज ग्राम पंचायत पटना में पूर्व सुचनानुसार ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान हृदय शंकर सिंह एवं संचालन सचिव बीरेन्द्र मिश्रा ने किया।
बैठक में चौदहवा वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग से कराये जाने वाले कार्यों, राशन कार्ड, मिशन काया कल्प योजना अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं पंचायत भवन सहित सरकारी भवनों सम्पत्तियों का सुन्दरीकरण कार्य, बृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन तथा सिंगील यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने,कन्या सुमंगला योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन आदि पर विचार विमर्श किया गया ।
आज की बैठक में मुख्य रूप से रोजगार सेवक अनुप कुमार सिंह, ग्राम पंचायत सदस्य राहुल यादव, राम बड़ाई यादव, मजीद, अच्छेलाल, प्रदुमन, सोनमती, मु. इस्तेखार सहित ओमप्रकाश सिंह, अभिमन्यु सिंह, मोहन सिंह, जितेन्द्र यादव , रामदयाल यादव, राजदेव यादव, लल्लन तिवारी, फुलमती देवी, चानमती, लालसा, हरदेव यादव आदि सैकड़ों ग्राम पंचायतवासी उपस्थित रहे ।