नए साल का तोहफा: कश्मीर में पांच माह बाद एसएमएस सेवा बहाल, इंटरनेट सेवा भी शुरू\
सरकार ने कश्मीर के लोगों को नए साल का तोहफा देते हुए मोबाइल एसएमएस सेवा को बहाल कर दिया है। इसके साथ सरकारी अस्पतालों में ब्राडबैंड इंटरनेट सेवा भी शुरू हो गई हैं। यह सेवाएं 31 दिसंबर की मध्यरात्रि से प्रभावी हुईं।
जम्मू-कश्मीर का पुनर्गठन होने पर गत 5 अगस्त से पूरे कश्मीर में एसएमएस सेवा को बंद रखा गया था। सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के बाद प्रदेश में हालात की समीक्षा करने के बाद चरणबद्ध तरीके से इंटरनेट और मोबाइल सेवा को बहाल किया जा रहा है।
हालात सामान्य हुए हैं। कश्मीर में गत 10 दिसंबर को मशीन आधारित एसएमएस सर्विस को बहाल किया गया था, जिसमें विद्यार्थियों, स्कालरों, ट्रेडर्स आदि वर्ग को यह सुविधा मुहैया करवाई गई थी।
कश्मीर प्रशासन ने विद्यार्थियों, कांट्रैक्टर, टूर आपरेटरों आदि के लिए करीब 900 इंटरनेट टच प्वाइंट शुरू किए हैं। विभिन्न जिलों में पर्यटन स्थलों, होटल, कार्यालयों में इंटरनेट टच प्वाइंट का करीब 6 लाख लोगों को लाभ मिला है।