नए साल में 100 साल का हुआ काशी विद्यापीठ, वर्ष 1921 में राष्ट्रपिता ने की थी स्थापना

नए साल में 100 साल का हुआ काशी विद्यापीठ, वर्ष 1921 में राष्ट्रपिता ने की थी स्थापना



देश की स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाला महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ नया साल 2020 शुरू होते ही 100 साल का हो गया। वर्ष 1921 में ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी।


 

ऐसे में नए साल की शुरूआत से ही पूरे साल भर विश्वविद्यालय में अलग-अलग कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है। कार्यक्रमों के माध्यम से 100 साल के सफर के बारे में बताया जाएगा।  विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से यहां कई महापुरुष भी आए।

वर्ष 1934 में 26 जुलाई से 02 अगस्त तक काशी में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यकाकरिणी समिति और केंद्रीय हरिजन सेवक संघ के अधिवेशन के दौरान महात्मा गांधी ने यहां विश्राम भी किया था। विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय में आज भी वो कमरा है, जहां बापू अधिवेशन के दौरान रूके थे। अब 2020 की शुरूआत होते ही विश्वविद्यालय अपनी स्थापना के 100वें साल में प्रवेश कर गया।

ऐसे में पूरे साल भर अलग-अलग कार्यक्रम मनाए जाएंगे। वर्ष 2021 में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम मनाया जाएगा। शताब्दी वर्ष का पहला कार्यक्रम चार जनवरी को गंगापुर परिसर में रिसर्च मेथडोॉलॉजी पर वर्कशॉप होगा, इसमें डिप्टी सीएम केशव मौर्या बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके साथ ही आल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता, महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम भी कराया जाएगा।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
33 वर्षीय युवक घर में फांसी के फंदे से लटका मिला यह हत्या है या आत्महत्या अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस जांच में जुटी
Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान खुलेआम छोड़ रहा बीड़ी का धुआ
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image