नए साल में दिल्ली को मिलेगा पहली ऑटोमेटेड टावर पार्किंग का गिफ्ट

नए साल में दिल्ली को मिलेगा पहली ऑटोमेटेड टावर पार्किंग का गिफ्ट



पार्किंग की समस्या से जूझ रहे लोगों को नए साल में पहली टावर पार्किंग का तोहफा मिलने वाला है। बीते कुछ माह से दिल्ली के ग्रीन पार्क में बनाई जा रही इस पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और वर्ष 2020 के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि इस टावर पार्किंग में वाहनों को पार्क करने और बाहर निकालने में महज तीन मिनट का समय लगेगा।


 

ग्रीन पार्क में इस पार्किंग का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 2 मार्च 2019 को किया था। इस पार्किंग को 10 माह में बनाया गया है और संभावना है कि दो जनवरी को ही इस पार्किंग को दिल्ली वासियों को नए साल के तोहफे के तौर दिया जा सकता है। इस पार्किंग में विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। खास बात यह है कि इस पार्किंग को अगल-अलग तीन टावरों में बनाया गया है।

इस पार्किंग के निर्माण स्टील का प्रयोग किया गया है और प्रत्येक टावर में 17 लेवल बनाए गए हैं और इन टावरों में 102 कारों की पार्किंग की सुविधा होगी। पार्किंग वर्टिकल है और प्रत्येक टावर की ऊंचाई 39.50 मीटर है। 

इतना ही नहीं इस पार्किंग को महज 217 वर्ग मीटर जमीन पर बनाया गया है। पार्किंग में वाहन पार्क करते समय लोगों को अपने वाहन को पार्किंग के मेन गेट के अंदर खड़ा करना होगा, उसके बाद सिस्टम पर एक कमांड देने पर वाहन ऑटोमेटेड तरीके से टॉवर में पार्क हो जाएगी।

उम्मीद की जा रही है कि इस टावर पार्किंग के शुरू हो जाने के बाद इलाके की समस्या कुछ हद तक काबू में आएगी। 

टावर पार्किंग की खासियत
. यह पार्किंग पूरी तरह ईको फ्रेंडली है।
. फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम हैं।
. कम जगह पर ज्यादा उपयोगी पार्किंग
. महज 10 माह में बनकर तैयार
. पार्किंग में हैं तीन वर्टिकल टॉवर


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के समस्याओं का हुआ समाधान
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image