नगर पंचायत गोला वार्ड नंम्बर 1 तहसील चौराहा स्थित पूलिया के नीचे से सार्वाजनिक नाले को अवरुद्ध कर दिया गया था
जिसे अधिकारियों द्वारा पुन:खुलवा दिया गया था।अधिकारियों के द्वारा खुलवाने के बाद भी दबंगई द्वारा नाले के पटरा व कटरैन से नाले को रोका गया।जिससे पानी इकठ्ठा होकर खेतों में जमा हो रहा है।
जिससे कई घरों में पानी व खेतों में कोई फसल नही बोया पा रहे हैं लोग।कई बार नगर पंचायत में शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही है।यह नाला किसी व्यक्ति द्वारा रोका जा रहा है।किसी कर्मचारी को भेजवाकर जांच कराकर नाले को खोलवाने की कृपा करें।
लोगों में नगर पंचायत रवैया से जनता में आक्रोश।