नववर्ष के पहले दिन आराध्य के दर्शन को पहुंचे भक्त, बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ी आस्था
नववर्ष के नूतन सवेरे का शुभारंभ वृंदावन में भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन कर किया। देश-विदेश के कोने-कोने से आए भक्तों ने बांकेबिहारी मंदिर में सुबह-सुबह दर्शन किए। मंदिर के पट खुलते ही श्रद्घालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
नववर्ष 2020 के आगमन पर धर्म और आस्था की नगरी मथुरा और वृंदावन में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। देश-विदेश से आए भक्त ब्रज के मंदिरों में राधाकृष्ण की जय-जयकार कर रहे हैं। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में तो पहले ही दिन दर्शन को भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।
बुधवार की सुबह जिधर भी नजर जाती श्रद्धालुओं का हुजूम ठा. बांकेबिहारी मंदिर की ओर बढ़ रहा था। पट खुलते इससे पहले ही हजारों कृष्ण भक्त मंदिर पहुंचे। मंदिर जाने वाले सभी रास्ते श्रद्घालुओं से भरे नजर आए।