Noida Fire: ईएसआईसी अस्पताल में आग से मची अफरा-तफरी, मरीजों को निकाला गया बाहर
दिल्ली से नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची हैं।
इस वक्त दमकलकर्मी राहत व बचाव का कार्य कर रहे हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को बाहर निकाला गया, यहां तक कि ओटी में भर्ती मरीजों को भी डॉक्टरों ने बड़ी मुश्किल से निकाला। घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल है। काफी नुकसान होने की सूचना है। अब तक इस बात का पता नहीं चला है कि यह आग कैसे लगी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 24 स्थित सात मंजिली इमारत के बेसमेंट में आग लगी है। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को सुबह करीब आठ बजे इसकी जानकरी मिली, जिसके बाद दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल विभाग के अनुसार शार्ट सर्किट के चलते आग की घटना बताई जा रही है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।