फाइनल मुकाबला जैन कॉलेज बनाम खरौनी के बीच हुआ
कल राजपूताना क्लब बजरेयाँ ने सीजन -6 वॉलीबॉल प्रतियोगिता करवाया, लिंग मैच का उद्घाटन कर्ता- रौशन कुमार सिंह (जनतांत्रिक विकास पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष) और समीर कुमार( आर्मी मेन) ने शुभारंभ किया, जिसमें फाइनल मुकाबला जैन कॉलेज बनाम खरौनी के बीच हुआ, जिसमें जैन कॉलेज विजय और उपविजेता खरौनी हुआ,इसका उद्घाटन कर्ता कौशल किशोर राय ( पूर्वी जिला परिषद )एवं नंदू सिंह ,(पंचायत समिति सहार प्रखंड) दोनों ने मिलकर किया इसका अध्यक्षता नवेश्वर सिंह ने किया , वहीं नंदू सिंह ने मुख अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया ,
और साथ में जुनेश्वर सिंह ने रितेश जी का स्वागत किया ,समीर सिंह ने नरेश्वर सिंह का स्वागत किया और राकेश कुमार नंदू सिंह को स्वागत किया,
वही नंदू सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिता कराने से खिलाड़ियों में आपसी प्रेम बढ़ता है और समाज में एकता का प्रतीक है, एंपायर- सोनू सिंह, प्रभात सिंह और समीर कुमाथर्ड अंपायर के रूप में- गजेंद्र कुमार ,राज कमल सिंह, राकेश कुमार एवं मुन्ना लायंस मैन- कुंदन कुमार, मुन्ना कुमार ,संकुर कुमार
वशिष्ठ व्यक्ति के रूप में -भरोसा सिंह, विष्णु पांडे जी एवं जय परमात्मा सिंह एवं समस्त ग्रामवासी स्कोरर के रूप म-धीरज कुमार, और रौशन कुमार सिंह
मंच संचालक-राज कमल सिंह और रौशन कुमार सिंह ने किया,
आयोजन कर्ता- रौशन कुमार सिंह, राज कमल सिंह, समीर सिंह, सोनू सिंह, राकेश कुमार ,गजेंद्र सिंह, सोनू सिंह प्रभात कुमार, मुन्ना साह, कुंदन कुमार, संकुर कुमार, रंजीत सिंह एवं समस्त बजरेयाँ ग्रामीणों ने किया ,