फलक पर छाईं आगरा की बेटियां, पूनम यादव को बीसीसीआई का सर्वोच्च पुरस्कार, दीप्ति को भी अवार्ड
ताजनगरी की बेटियां क्रिकेट जगत में छा रही है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य पूनम यादव को बीसीसीआई का सबसे बड़ा पुरस्कार मिला है। उन्हें 'बेस्ट इंटरनेशनल वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के अवार्ड से नवाजा गया है। वहीं शानदार प्रदर्शन के लिए आगरा की ही दीप्ति शर्मा को भी पुरस्कृत किया गया है। दो बेटियों को सम्मान मिलने पर आगरावासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।